टी20 वर्ल्ड कप का 29वां मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 13.5 ओवर में चार विकेट पर 95 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद उसने नीदरलैंड को पर्थ में हराया। नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने 13.5 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए। फखर जमान ने 16 गेंद पर 20 रन बनाए। शान मसूद ने 16 गेंद पर 12 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद पांच गेंद पर छह रन और शादाब खान दो गेंद पर चार बनाकर नाबाद रहे। कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह पांच गेंद पर चार रन बनाकर रनआउट हो गए। नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने दो और वान मीकेरेन ने एक विकेट लिए। पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में टी20 फॉर्मेट में यह पहली जीत है।