पीसीबी को मिला नया चेयरमैन…

इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऐसी खबर सामने आ रही कि पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद यह फैसला किया गया है। पाकिस्तान के अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रमीज राजा के स्थान पर नजम सेठी, पीसीबी के नए चेयरमैन होंगे। रमीज ने पिछले साल सितंबर महीने में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी।नजम सेठी दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले भी नजम सेठी पीसीबी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह 2013-2014 के बीच यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Exit mobile version