PCB ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए एमसीजी के पूर्व पिच क्यूरेटर को किया हायर

नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की जमकर आलोचना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले दो टेस्ट मैचों में डेड पिच बनाने के लिए हो रही है। हालांकि, अब इस आलोचना से बचने के लिए पीसीबी ने बड़ा फैसला किया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे मैच के लिए पीसीबी ने मेलब्रन क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी के पूर्व क्यूरेटर को हायर किया है, जो इस मुकाबले के लिए पिच तैयार करेगा।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार करने में एमएसजी के पूर्व और आईसीसी एकेडमी के पिच क्यूरेटर टोबी लम्सडेन (Toby Lumsden) को हायर किया है। टोबी लम्सडेन एक दशक से अधिक समय से आईसीसी एकेडमी से जुड़े हुए हैं और उनका अनुभव पाकिस्तान के स्थानीय क्यूरेटरों को पिच तैयार करने के लिए आधुनिक आवश्यकताओं को समझने में मदद करेगा। काम शुरू करने के लिए लम्सडेन इस हफ्ते की शुरुआत में लाहौर पहुंचे।

बता दें कि उन्होंने 2010 में ICC एकेडमी में पिच क्यूरेटर के तौर पर शुरुआत की और 2017 में हेड क्यूरेटर के रूप में फिर से शामिल होने से पहले दो साल तक नौकरी की। पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने आने वाले सीजन में पिच की तैयारी की प्रक्रिया को सही करने और पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया से रेडीमेड ड्रॉप-इन पिचों को पेश करने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया है और ऐतिहासिक सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

ICC ने रावलपिंडी की पिच को "औसत से नीचे" का दर्जा दिया और स्थल के लिए एक डिमेरिट अंक भी जारी किया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पांच दिनों के खेल में 1100 से अधिक रन बने और केवल 14 विकेट गिरे, जहां पाकिस्तान ने पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 476 रनों के बाद पारी की घोषणा की और दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 252 रन जोड़े, जबकि मेहमान टीम ने 459 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिली है।