विराट कोहली के पूर्व IPL टीम साथी को पुलिस ने मारा मुक्का… आंख फूटने से बची!

नई दिल्ली
विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल टीम ​रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज विकास टोकस के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया है। विकास ने खुद इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिस अधिकारी ने उनके चेहरे पर ऐसा मुक्का मारा, जिससे उनकी आंखें फूटने से बच गई। मामला दिल्ली का ही है और पीड़ित क्रिकेटर ने इस मामले में राजधानी के भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन ​में रिपोर्ट भी लिखवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल क्रिकेटर विकास ने कहा है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट भी की, जिससे उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट आई और उनकी आंख की रोशनी भी जाने से बच गई। विकास ने पुलिस हेडक्वार्टर को भी शिकायत करते हुए एक मेल किया है। उन्होंने शिकायती मेल के साथ पुलिस को अपना फोटो भी भेजा है। विकास ने मेल में लिखा, 'यह मेल में उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा हूं, जो मेरे साथ 26 जनवरी 2022 को हुआ है। मैं एक नेशनल लेवल और आईपीएल क्रिकेटर हूं। उस दिन मेरे साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया और मुझे मुक्का भी मारा। इससे मेरी आंखों की रोशनी जाते-जाते बच गई।'

विराट कोहली की RCB टीम का हिस्सा रह चुके हैं विकास
विकास घरेलू स्तर पर दिल्ली के लिए खेलते हैं। इसके अलावा वह नॉर्थ जोन और रेलवे के लिए भी क्रिकेट क्रिकेट खेल चुके हैं। साथ ही वह 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोंर (आरसीबी) टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। आसीबी ने नीलामी में विकास को 10 लाख रुपये में खरीदा था। उस समय विराट कोहली ही टीम के कप्तान थे। हालांकि विकास को आईपीएल में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। तेज गेंदबाज ने अबतक 15 फर्स्ट क्लास और 17 टी20 मैच खेले हैं।