ऑरेंज कैप की दौड़ में क्विंटन डिकॉक की लंबी छलांग, टॉप पर अब भी जोस बटलर

नई दिल्ली
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अभी तक कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बना हुआ है। बटलर अभी तक इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को 80 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और ऑरेंज कैप की दौड़ में लंबी छलांग लगाई। डिकॉक कुल 149 रनों के साथ इस दौड़ में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

मैन ऑफ द मैच चुने गए डिकॉक ने 52 गेंद पर 80 रन ठोके और इस दौरान नौ चौके और दो छक्के लगाए। वहीं टीम के कप्तान केएल राहुल ने 24 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे नंबर पर पहुंच गए।