न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती है। बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे के जरिये कई भारतीय सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं। इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं। भारत का बांग्लादेश दौरा चार दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक चलेगा। शुरुआत में तीन वनडे खेले जाएंगे। इसके बाद 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल इस दौरे के बाद छुट्टी पर जा सकते हैं। यानी राहुल अगले महीने यानी 2023 के जनवरी में छुट्टी पर रह सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इसको लेकर बातचीत भी की थी और पर्सनल लीव मांगी थी। इस पर बीसीसीआई ने हामी भर दी है। अब वह अगले महीने नहीं खेल सकते हैं। इस छुट्टी के पीछे का कारण उनकी और अथिया शेट्टी की शादी को माना जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया और राहुल अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। पहले खबरें यह आई थीं कि दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करेंगे। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह दोनों अगले महीने शादी कर सकते हैं। अथिया टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में थीं और कई मौकों पर राहुल के साथ नजर आई थीं। वह भारत-बांग्लादेश मैच देखने के लिए स्टेडियम भी गई थीं। पांच नवंबर को अथिया के बर्थडे पर राहुल ने रोमांटिक पोस्ट भी किया था।