आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022: कारपोरेट ग्रुप से फगीटो मावेरिक्स और गवर्नमेंट ग्रुप में भोपाल पुलिस बनी विजेता

भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप में फगीटो मावेरिक्स विरुद्ध वेदांत सुपर किंग के मध्य मैच खेला गया. वेदांत सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। फगीटो मावेरिक्स बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज अनुमय श्रीवास्तव के 32 गेंद पर 48 रन, सचिन सतभैया के 39 गेंद पर 70 रन, नितिन बजाज के नाबाद 22 गेंद पर 43 रन और अजर खान  के 10 गेंदों पर 28 रनों की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए। वेदांत सुपर किंग की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ राजपूत ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट शुभम शुक्ला ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट सार्थक ताम्रकार  ने 3 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत सुपर किंग की टीम 17.4 ओवर में 10 विकेट पर 135 रन ही बना पाई। बल्लेबाज घनश्याम कश्यप ने 26 गेंद पर  36 रन  saurav नरवरिया ने 17 गेंद पर 17 रन और शुभम शुक्ला ने 12 गेंद पर  14 रन बनाए. फगीटो मावेरिक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजर खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट,  हाफिज खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट और कुशल दुबे ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके. फगीटो मावेरिक्स ने 79 रन से जीत दर्ज की। फगीटो मावेरिक्स के आलराउंडर अजर खान को दोहरे प्रदर्शन के लिये विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।

गवर्नमेंट ग्रुप के लीग मैच में भोपाल पुलिस विजेता बनी
आज दिन का दूसरा मैच गवर्नमेंट ग्रुप में भोपाल पुलिस विरुद्ध बी यू  के मध्य खेला गया. भोपाल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भोपाल पुलिस के बल्लेबाज सौरव बामने के 43 गेंद पर 66 रन, फिरोज के 35 गेंद पर 49 रन और विशाल के नाबाद 8 गेंदों पर 19 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए. वहीं बीयू के गेंदबाज अंकित कुलकर्णी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट, प्रशांत झा ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट और जीतू ने 3 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे बीयू के बल्लेबाज भुवन विजय शर्मा के 29 गेंद पर 46 रन, जीतू के 19 गेंद पर 39 रन और वीरेंद्र भलावी के 21 गेंद पर 30 रन की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन ही बना सकी. भोपाल पुलिस के गेंदबाज फिरोज ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट, सुनील चंद्र ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट और गौतम ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. भोपाल पुलिस ने रोमांचक मुकाबले में यह मैच 6 रनों से जीत लिया. भोपाल पुलिस के सौरव बामने को विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया.