भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के गवर्नमेंट ग्रुप में आज रायसेन पुलिस विरुद्ध नगर निगम के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीतकर रायसेन पुलिस ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। रायसेन पुलिस के बल्लेबाज हेमंत शाक्य के 32 गेंद पर 48 रन, विजय नामदेव के 27 गेंद पर 32 रन और कृष्णा के 20 गेंद पर 28 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। नगर निगम के गेंदबाज मुदस्सर आलम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, सचिन मरोठिया ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट और निवेश कल्याने ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नगर निगम के बल्लेबाज हेमंत परोचे ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 52 रन, मुदस्सर आलम के 30 गेंद पर 52 रन और मनजीर अली के 16 गेंद पर 24 रन की मदद से 13.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। रायसेन पुलिस के गेंदबाज सोनू यादव ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट, रावेन्द्र परिहार ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट और अमित श्रीवास्तव ने 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। नगर निगम के ऑलराउंडर मुदस्सर आलम को शानदार प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।