आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी: अलीशा इंटरप्राइजेस और ईएमएल ने अपने – अपने मैच जीते

भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियंस ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप के मध्य आज दो मैच खेले गए. पहला मैच आज अलीशा  इंटरप्राइजेस विरुद्ध फगिटो मावेरिक्स के मध्य खेला गया। फगिटो मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अलीशा इंटरप्राइजेस पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज शाहिद सलमान ने 16 गेंद पर 57 रन, गजानंद ने 36 गेंद पर 51 रन और हातम के 17 गेंद पर 25 रनों की मदद से 17.4 ओवर में 10 विकेट पर 171 रन बनाए। फगिटो मावेरिक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नितिन बजाज ने 3.4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट, कुशल दुबे ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट और शेखर दीक्षित ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फगिटो मावेरिक्स की टीम 18.5 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बनाई। बल्लेबाज हाफिज खान ने 34 गेंद पर 45 रन, शरद जायसवाल ने 23 गेंद पर 25 रन और विवेक नेखरा ने 18 गेंद पर 15 रन बनाए। अलीशा इंटरप्राइजेस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए परमार ने 3.5 ओवर में 1 मेडन के साथ 13 रन देकर 4 विकेट, प्रभांशु   शुक्ला 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके और शाहिद सलमान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। अलीशा इंटरप्राइजेस ने 46 रनों से जीत दर्ज की। अलीशा इंटरप्राइजेस के आलराउंडर शाहिद सलमान को विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे, स्पोर्टस आफिसर सतीश अहिरवार और वीरेन्द्र मीणा के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वहीं आज दूसरा मैच सिंपल एआई 11 और ईएमएल के मध्य खेला गया. ईएमएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ईएमएल के बल्लेबाज फैजल मीर ने 44 गेंद पर 82 रन, सुमित तनेजा ने 30 गेंद पर 56 रन और सौरभ ने 23 गेंद पर 43 रनों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 247 रनों की पारी खेली. सिंपल एआई 11 के गेंदबाज अंश ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट, सौरभ सिंह ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट और राम सक्सेना ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंपल एआई 11 की टीम के बल्लेबाज सौरभ सिंह ने दमदार पारी खेलते हुए 41 गेंद पर 11 चौके 3 छक्के की मदद से 70 रन, अंष ने 29 गेंद पर 31 रन की मदद से 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। ईएमएल के बल्लेबाज फैजल मीर को दोहरे प्रदर्शन के लिये विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे, स्पोर्टस आफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया.