आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी: सौरभ राजपूत के दोहरे प्रदर्शन से वेदांत सुपर किंग जीता

भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियंस ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप में आज वेदांत सुपर किंग विरुद्ध फगिटो मारवेरिक्स के मध्य मैच खेला गया। फगिटो मारवेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। फगिटो मारवेरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज अनुमय श्रीवास्तव ने 22 गेंद पर 25 रन, शरद जायसवाल ने 24 गेंद पर 21 रन और हाफिज खान ने 7 गेंद पर 12 रन के योगदान से 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 130 रन ही बना पाई। वेदांत सुपर किंग की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ राजपूत ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, सार्थक ताम्रकार ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए और देवेन्द्र पांचाल ने 2.1 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत सुपर किंग की टीम 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन कर मैच जीत लिया। बल्लेबाज नितेश पलिया 43 गेंद पर 65 रन, सौरभ राजपूत ने नाबाद 11 गेंद पर 24 रन और आयुश ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए। फगिटो मारवेरिक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम जोशी ने 2.3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, अभिषेक तिवारी ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट और मानव ने 1 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। वेदांत सुपर किंग ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वेदांत सुपर किंग के बल्लेबाज सौरभ राजपूत को दोहरे प्रदर्षन के लिये विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स आफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Exit mobile version