IND vs SL सीरीज में रोहित कई रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

 लखनऊ

वेस्टइंडीज का सीमित ओवरों की सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया अपने घर में श्रीलंका से भिड़ेगी. मेहमान टीम इस दौरे का आगाज तीन मैचों की टी20 सीरीज से करेगी, जिसका पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. बाकी दोनों टी20 मुकाबले 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएगे.

श्रीलंका के खिलाफ यह टी20 सीरीज कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास बन सकती है. रोहित का बल्ला चला तो वह अपने नाम बड़े कीर्तिमान कर सकते हैं. दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर गौर करें तो शिखर धवन (375 रन) शीर्ष पर हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली (339) और केएल राहुल (295) क्रमश: दूसरे और स्थान पर हैं.

मजे की बात है कि श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल धवन-कोहली-राहुल इस टी20 सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में रोहित के लिए उन तीनों का पछाड़ने का मौका है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 289 रन बनाए हैं. वह 87 रन बनाते ही श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

भारत vs श्रीलंका: टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज –

1. शिखर धवन, 12 मैच- 375 रन
2. विराट कोहली, 7 मैच- 339 रन
3. केएल राहुल, 8 मैच- 295 रन
4. रोहित शर्मा, 15 मैच, 289 रन

श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 'हिटमैन' रोहित शर्मा के लिए एक और रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है. इसके लिए रोहित को 12 छक्के लगाने होंगे और वह टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे. गुप्टिल अब तक 165 छक्के लगाकर टॉप पर हैं, जबकि 154 छक्कों के साथ रोहित दूसरे स्थान पर हैं.