रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के नए कप्तान

नई दिल्ली
 टीम इंडिया की श्रीलंका (Team India For SL Series) के खिलाफ होम सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को टीम का ऐलान किया है। विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दोनों फॉर्मेट से आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे। टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी हुई है,जो चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर थे।

इस दौरान सीनियर टीम की सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की नियुक्ति का ऐलान किया है। वह श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को लीड करेंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कहा था। इसके बाद से रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय माना जा रहा था।

टेस्ट टीम में सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जगह बनाने में नाकाम रहे, जबकि उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और कुलदीप यादव के साथ टीम में शामिल किए गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में संजू सैमसन बैकअप कीपर-बल्लेबाज होंगे, क्योंकि ऋषभ पंत और विराट कोहली को रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका श्रृंखला से आराम दिया गया है, जबकि वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल चोटों से जूझ रहे हैं, जो पूरी श्रीलंका श्रृंखला के लिए बाहर हो गए हैं।

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल भरत, अश्विन (फिटनेस), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार

टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

Exit mobile version