Rohit Sharma टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज बने

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर जैसे ही उतरे उन्होंने इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोहित शर्मा ने थोड़ा निराश किया और वो 14 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकार्ड

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड रोहित शर्मा से पहले श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए। दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले थे, लेकिन रोहित शर्मा ने अपना 36वां मैच खेलकर उन्हें पीछे धकेल दिया। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो और शोएब मलिक संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।

Exit mobile version