पुणे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 28 रनों की पारी खेलने वाले रोहित ने टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं, खास बात यह है कि रोहित ने छक्का लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 17 बॉल में 28 रनों की पारी खेली. इसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 164 का रहा. बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और कगिसो रबाडा की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे.
हालांकि, इस छोटी पारी में रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ही ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसमें आईपीएल, टी-20 इंटरनेशनल और अन्य सभी मुकाबले शामिल हैं.
रोहित शर्मा ने अभी तक 374 मैच खेले हैं, उसमें उनके नाम 10003 रन हो गए हैं. रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 6 शतक जमाए हैं, जबकि 69 फिफ्टी जड़ी हैं.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
• क्रिस गेल- 14562
• शोएब मलिक- 11698
• कीरोन पोलार्ड- 11484
• एरॉन फिंच- 10499
• विराट कोहली- 10380
• डेविड वॉर्नर- 10373
• रोहित शर्मा- 10003
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस आईपीएल में लगातार फेल हो रहे हैं. रोहित को शुरुआत मिल रही है, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने लगातार अपने चार मैच गंवाए हैं, जिसमें रोहित की बुरी फॉर्म भी एक कारण है.