
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ दूसरे T2OI मैच में आठ रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा और टीम सीरीज गंवा बैठी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी में शुक्रवार को खेले मुकाबले में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम के लिए रॉवमन पॉवेल तथा निकोलस पूरन ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 100 रन की जबर्दस्त पार्टनरशिप की। वेस्टइंडीज को आखिरी पांच ओवरों में 63 रन चाहिए थे। लेकिन आखिरी ओवर में टीम लक्ष्य से दूर रह गई। पॉवेल ने 36 गेंदों पर 68 रन की नॉटआउट पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि पूरन ने 41 गेंदों पर 62 रन की पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े।
पॉवेल की पारी को देखकर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत मन ही मन काफी खुश नजर आए। दिल्ली ने इस बार आईपीएल नीलामी 2022 में पॉवेल को 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा है और आगामी सीजन में कैपिटल्स की टीम को पॉवेल की पॉवरहिटिंग का फायदा मिल सकता है। पंत ने मैच के बाद कहा, 'पॉवेल गोली की रफ़्तार से गेंद को मार रहे थे। पीछे रहकर मुझे खुशी हो रही थी क्योंकि वह मेरे साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे लेकिन अंत में आप भारत के लिए हर एक मैच जीतना चाहते हैं।'