नई दिल्ली
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर एकमात्र भारतीय हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सुपरस्पोर्ट के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। इस सूची में प्रोटियाज के चार पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला, शॉन पोलक, रॉबिन पीटरसन और वर्नोन फिलेंडर शामिल हैं। पोलक और पीटरसन काफी समय से कमेंटेटर के रूप में अपना काम कर रहे हैं। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अमला और फिलेंडर भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट विश्लेषक कास नायडू भी प्रसारण टीम का हिस्सा हैं। मार्क निकोलस और पॉमी मबांगवा भी सूची में शामिल हैं।
इसके अलावा, सुपरस्पोर्ट के मुख्य आधार माइक हेसमैन भी पैनल का हिस्सा होंगे। सुपरस्पोर्ट में क्रिकेट के कार्यकारी निर्माता, वुकिले मजोला ने एक बयान में आगामी सीरीज में प्रसारण की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बात की। मजोला ने कहा, "चीजें अलग तरह से की जाएंगी। रोजाना कोविड टेस्ट से गुजरने वाले सभी ऑन-ग्राउंड कर्मियों के अलावा खिलाड़ियों पर भी नजर रखी जाएगी, जिसका टॉस जैसी चीजों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, सभी प्री-मैच बिल्ड-अप कमेंट्री बॉक्स के माध्यम से होंगे।"