वेस्टइंडीज के खिलाफ स्कॉटलैंड की तेज शुरुआत

टी20 वर्ल्ड कप का आज दूसरा दिन है। सोमवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। होबार्ट में पहले मुकाबले में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना स्कॉटलैंड से है। यह टूर्नामेंट का तीसरा मैच है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं, स्कॉटलैंड की कप्तान रिची बेरिंग्टन कर रहे हैं।स्कॉटलैंड ने चार ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं। जॉर्ज मुंसी 16 गेंदों में 28 रन और माइकल जोन्स आठ गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 राउंड के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में उसे क्वालिफाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है। वहीं, आज ही चौथे मैच में जिम्बाब्वे के सामने आयरलैंड की चुनौती होगी। इन चारों में से सिर्फ दो टीमें ही सुपर-12 में जा सकेंगी। वहीं, दो टीमें ग्रुप-ए से मिलेंगी।स्कॉटलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था। उसने अपने सभी तीनों मैच जीते थे। इस बार देखना है कि वह अपने प्रदर्शन को दोहरा पाती है या नहीं। दूसरी ओर, ग्रुप में नंबर-वन पर रहने की दावेदार माने जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।