नई दिल्ली
पाकिस्तान सुपर लीग के जारी सीजन के 8वें मैच में मंगलवार को फैंस को एक हाई स्कोरिंग और रोमांचक मैच देखने को मिला। दोनों ही टीमों की ओर से जमकर चौकों-छक्के लगाए है। मैच में कुल 26 छक्के लगे। हालांकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान के लिए ये मैच कभी न भूलने वाला बन गया है। क्योंकि उनकी 91 रनों की शानदार कप्तानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। उन्होंने इस पारी में 9 छक्के और पांच चौके लगाए। मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मैच में 400 से ज्यादा रन बने। मुल्तान सुल्तान्स द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने 42 गेंद में 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं एक फैन ने शादाब की इस पारी की तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से की है, जोकि दबाव में ऐसी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।
इससे पहले दिन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। मुल्तान सुल्तान्स की टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान्स की ओर से रिली रोसो ने 35 गेंद में नाबाद 67 और टिम डेविड ने 29 ही गेंदों में ताबड़तोड़ 71 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और इतने ही छ्क्के लगाए। 218 रनों की पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी लड़खड़ा गई थी। 83 रन के स्कोर पर ही टीम के 4 विकेट गिर गए थे, जिसके बाद कप्तान शादाब खान ने 91 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया, लेकिन टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी और 19.4 ओवर में सिर्फ 197 रन पर सिमट गई।