शोएब ने की विराट कोहली के 10 शतक मारने की भविष्यवाणी

लाहौर
 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस बहस में कूद पड़े हैं. शोएब अख्तर ने उम्मीाद जताई है कि विराट फॉर्म हासिल करने में सफल होंगे. शोएब का मानना है कि विराट कोहली को आलोचकों और सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने खेल पर काम करना चाहिए.

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं विराट कोहली का समर्थन कर रहा हूं क्योंकि 70 शतक … यह कैंडी क्रश नहीं है. महान खिलाड़ी ही इतने शतक लगा सकता है, एक सामान्य खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकता. विराट कोहली जब इस दौर से बाहर आएंगे तो वह अलग विराट कोहली होंगे. कुछ चीजें हैं जिन पर उन्हें काम करने की जरूरत है.'

शोएब ने की है 110 शतक की भविष्यवाणी

उन्होंने आगे कहा, 'अब आपको कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल को भूलने की जरूरत है. इससे आगे बढ़कर एक बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ खुद पर ध्यान दें. आप रन नहीं बना सकते? कोई बात नहीं. लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं? कोई बात नहीं. यह सब केवल आपको मजबूत बनाएगा. आपको 30 और शतक बनाने होंगे. मैंने आपके लिए 110 की भविष्यवाणी की है. आप अभी भी युवा और काफी फिट हैं.'

सोशल मीडिया से दूर रहें: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने बताया 'आप हिटिंग करते हुए रन नहीं बना पाएंगे. आपको विकेट पर टिके रहने की जरूरत है. कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आप अभी नहीं कर पाएंगे. लेकिन फिर आप खुद को समय नहीं दे रहे हैं और हताशा दिखा रहे हैं. आप इस तरह से अपने खराब फॉर्म से आगे नहीं बढ़ सकते. कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें एवं आलोचना को भूल जाइए.'