श्रेयस अय्यर भी ऑलराउंडर बनना चाहते हैं; गेंदबाजी करने के लिए बुमराह को दी घुस!

 नई दिल्ली

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 203.57 की स्ट्राइक रेट से केवल 28 गेंदों पर नॉटआउट 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्कों की मदद से अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। उनकी विस्फोटक पारी के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया और फिर 62 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय मिडल ऑर्डर बैट्समैन ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह भी ऑलराउंडर बनना चाहते हैं। अय्यर ने इसके लिए मैच के दौरान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की भी मांग की, लेकिन उन्हें गेंदबाजी​ नहीं मिली।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद हसंते हुए कहा, 'पारी के करीब 16वें ओवर में जब नियमित कप्तान रोहित बाहर ​गए हुए थे तो बुमराह कप्तानी कर रहे थे। मैंने उन्हें घुस देने की कोशिश की (हंसते) कि मुझे भी गेंदबाजी दी जाए लेकिन वह नहीं माने। मेरी शुरुआत धीमी थी लेकिन एक बात यह भी था कि यह पिच आसान नहीं था। हालांकि एक बार जब मैं सेट हो गया और शॉट लगाने लगा तो चीजें आसान होने लगी।'  
 

अय्यर ने किशन के साथ 31 गेंदों पर 44 और फिर रवींद्र जडेजा के साथ 18 गेंदों पर 44 रनों की शानदार साझेदारी की। किशन के साथ अपनी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा, 'एक समय पर ईशान भी सब्र खो रहा था, इसलिए मैंने उससे कहा कि वह अपना समय ले और आराम से गेम को आगे बढ़ाए। यह बहुत बड़ा मैदान है। हमने गैप में शॉट्स लगा कर लगातार दो-दो रन चुराने का प्रयास किया। पिच पर मैं वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगा कि 180 का स्कोर अच्छा होगा। मैंने सिर्फ गेंद को करीब से देखने पर ध्यान केंद्रित किया और गेंद को टाइम करने का प्रयास किया।'