सौरव गांगुली और जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल की AGM का हिस्सा होंगे, एशिया कप 2022 पर बनेगी बात

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह इसी सप्ताह होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) का हिस्सा होंगे। जय शाह इस समय बीसीसीआई के सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं। इसी एजीएम में इस बात का फैसला होगा कि एशिया कप 2022 का आयोजन कब और कहां आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को कोरोना के कारण स्थगित कर करना पड़ा था।

एशियन क्रिकेट काउंसिल के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे और एशिया कप समेत कई चीजों पर चर्चा होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 मार्च को श्रीलंका के कोलंबो में एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की वार्षिक आम बैठक आयोजित होगी। इसमें सभी एशियाई देश और एसीसी के सदस्य बोर्डों को प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका को मेजबानी मिल सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास भले ही एशिया कप 2022 के सीजन के राइट्स थे, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में होगा। इस बात का ऐलान अक्टूबर 2021 में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कर दिया था। पाकिस्तान में एशिया कप आयोजित नहीं होने की सबसे बड़ी वजह है कि भारतीय टीम किसी भी कीमत में पड़ोसी देश का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में इसका आयोजन तटस्थ स्थल पर किया जाएगा और इस तरह श्रीलंका को मेजबानी दी गई है। पाकिस्तान के पास अब 2023 के एशिया कप की मेजबानी है।