T20 WC: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड,ऑस्ट्रेलिया में बनाए सबसे ज्यादा रन

Virat Kohli  टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक विराट कोहली ने चार मैच में से तीन में अर्धशतकीय पारी खेली है। बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली ने जैसे ही 15 रन पूरे किए वैसे ही दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले रिकॉर्ड में टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तो दूसरे में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलना बहुत पसंद है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 57 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 68 पारियों में 56.44 की औसत से 3,350 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से 11 शतक और 18 अर्धशतक आए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम था। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 67 मैचों में 42 से अधिक की औसत से 7 शतक और 17 अर्धशतक के साथ 3,300 रन बनाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 55 की औसत और 144.74 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं।