नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का टाइटल स्पॉन्सर वीवो नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसे टाटा के साथ बदल देगा। टाटा अगले साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा। यह फैसला मंगलवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल बैठक में लिया गया। गवर्निंग काउंसिल ने देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स में से एक टाटा को टाइटल राइट्स ट्रांसफर करने के चीनी हैंडसेट कंपनी वीवो के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। वीवो के पास लीग के साथ स्पॉन्सरशिप डील में कुछ साल बाकी हैं और इस दौरान टाटा मुख्य स्पॉन्सर बना रहेगा। लीग को अब टाटा आईपीएल कहा जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, 'वीवो से आईपीएल प्रायोजन सौदे से बाहर निकलने का अनुरोध किया गया था और जीसी ने इसे मंजूरी दे दी है।' बीसीसीआई टाइटल राइट्स के लिए उतनी ही फीस कमाता रहेगा।