टी20 विश्व कप में 2016 वाली जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया

टी20 विश्व कप की शुरुआत में लगभग एक महीने का समय रह गया है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने में लगी हैं।भारत ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इसके बाद टीम इंडिया के आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने कहा है कि टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी जारी की जाएगी।एमपीएल ने भारत की नई किट के डिजाइन और पैटर्न के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। यह जर्सी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अक्तूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप के दौरान पहनेगी। हालांकि, वीडियो देखकर यह साफ पता चल रहा है कि इस बार भी जर्सी आसमानी नीले रंगे की होगी, जैसी 2016 टी20 विश्व कप में थी। टीम इंडिया फिलहाल वनडे और टी20 में गहरे रंग का नीला रंग की जर्सी पहनती है। यह जर्सी पिछले साल के टी20 विश्व कप से पहले लॉन्च की गई थी और एमपीएल ने कहा था कि जर्सी में धारियां एक अरब भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों और उनके सपनों से मिलती जुलती हैं।

Exit mobile version