आज सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली

भारत ने अपने ऐतिहासिक 1000वें वनडे में वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया की कोशिश अजेय बढ़त लेकर सीरीज कब्जाने की होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने कुछ खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के बावजूद पहले वनडे में विंडीज को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली थी और टीम को एक बार ​फिर से उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके अलावा ईशान किशन ने 28 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 तथा अपना डेब्यू करने वाले दीपक हुडा ने नाबाद 26 रन बनाए थे। किशन एक बार फिर से रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। गेंदबाजी में भी युजवेंद्र चहल की शानदार वापसी हुई है और वह पहले मैच में मैन आफ द मैच रहे थे। आइये बताते हैं कि आप कैसे इस मुकाबले का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं।

Exit mobile version