फेडरर के संन्यास पर भावुक हुए तेंदुलकर

फेडरर के संन्यास के एलान के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। नडाल से लेकर सचिन तेंदुलकर ने फेडरर के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर कई बार फेडरर के मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दिख चुके हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर फेडरर की तस्वीर पोस्ट करते हुए भावुक मैसेज लिखा।20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर के संन्यास के एलान ने दुनिया भर में फैन्स को चौंका कर रख दिया। उनके इस फैसले से फैन्स निराश हैं।फेडरर अगले हफ्ते होने वाले रोड लेवर कप में आखिरी बार टेनिस कोर्ट में दिखेंगे।फेडरर आखिरी बार पिछले साल जुलाई में विम्बलडन में खेले थे।उस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उन्हें पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज ने हरा दिया था।इसके बाद से फेडरर लगातार घुटने में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। अब वह लेवर कप में डबल्स मैच खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में वह राफेल नडाल के साथ टीम बनाते नजर आएंगे।