मेलबर्न
स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिया गया है. जोकोविच के वकील ने यह जानकारी दी. जोकोविच को ऑस्टेलिया की एक कोर्ट में सुनवाई से पहले हिरासत में लिया गया है. कोर्ट का आदेश यह तय करेगा कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में बिना कोरोना वैक्सीनेशन के रह सकते हैं, या नहीं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने वैक्सीनेशन नहीं होने पर उन्हें लोगों के लिए खतरा बताते हुए दूसरी बार उनका वीजा रद्द कर दिया था.
वहीं, जोकोविच के वकील ने सरकार के इस फैसले को 'तर्कहीन' बताते हुए कोर्ट में इसके खिलाफ अपील की है. हालांकि, जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया ओपन में सोमवार को शामिल होना है.
अगर जोकोविच इस टूर्नामेंट को 10वीं बार जीतते हैं, तो वे ऐसा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे. लेकिन उनकी अपील पर रविवार को होनी वाली सुनवाई काफी अहम है, इससे साबित होगा कि वे ऑस्टेलिया में रुक पाएंगे या नहीं.
अगर कोर्ट में वे हारते हैं, तो टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच का वीजा रद्द किया जा सकता है और उन्हें तीन साल के लिए निर्वासित किया जा सकता है.
दरअसल, 6 जनवरी को मेलबर्न पहुंचने के तुरंत बाद जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल के अधिकारियों ने कहा था, वे वैक्सीन के लिए छूट प्राप्त करने हेतु उचित सबूत प्रदान करने में विफल रहे थे.