सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंची…

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की नील स्कूप्स्की और यूएसए की देसीरा क्रॉज्जिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से मात दी। 

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय जोड़ी ने उरुग्वे और जापानी जोड़ी एरियल बेहार और मकाटो निनोमिया को 6-4, 7-6 (11-9) से हराया था। सानिया पहले ही एलान कर चुकी हैं कि यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद, शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार का सपना होगा कि वह एक और ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करें।

भारतीय जोड़ी ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और पहला सेट 7-6 के अंतर से जीता था। हालांकि, दूसरे सेट में उन्हें 6-7 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में पहला सेट हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और तीसरा सेट 10-6 के अंतर से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

Exit mobile version