आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में नहीं हुआ है टॉस

टी20 वर्ल्ड कप 25वां मुकाबला मेलबर्न में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।बारिश के कारण टॉस अब तक नहीं हो पाया है।दोनों टीमों का सुपर-12 में यह तीसरा मैच है।अफगानिस्तान एक मैच हारा है और एक रद्द हुआ है।वहीं, आयरलैंड एक मैच जीता है और एक हारा है।मेलबर्न में मौसम साफ होने का नाम नहीं ले रहा।दोनों टीमें टॉस होने का इंतजार कर रही हैं,लेकिन बारिश और ज्यादा तेज हो गई है।अब तो तेज हवाएं भी चलने लगी हैं। ऐसा लग रहा है यह मैच बारिश के कारण धुल जाएगा।मेलबर्न में झमाझम बारिश हो रही है।पहले पिच को ढका गया था।अब गेंदबाजों के रनअप को भी ढक दिया गया है।दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम में बारिश रुकने का इंतजार कर रही है।