मैदान गीला होने की वजह से टॉस में हुईं देरी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। बारिश के चलते इस मैच के होने की संभावनाएं कम है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मंगलवार को भी यह सिलसिला नहीं थमा है। अगर बारिश के कराण यह मैच धुलता है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही खत्म होगी और दोनों टीमों की मेहनत बर्बाद होगी। तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था, मगर मैदान गीला होने की वजह से मैच देरी से शुरू होगा।

Exit mobile version