नई दिल्ली
भारत की 'यंगिस्तान' रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने से मात्र एक कदम दूर है। टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आज शाम को इंग्लैंड से भिड़ना है। भारत की युवा टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर लगातार चौथी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। टीम इंडिया का यह कुल आठवां फाइनल है। भारतीय टीम ने अब तक 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। यहां तक पहुंचने में सभी खिलाड़ियों ने बखूबी अपना योगदान दिया है।
अपने कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी टीम हिम्मत नहीं हारी और उसने टूर्नामेंट में अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से, आयरलैंड को 174 रनों से, युगांडा को 326 रनों से, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेट से और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों हराया। टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला नहीं हारी है और ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। आइये बताते हैं कि आप कैसे इस महामुकाबले का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं।
कब खेला जाएगा यह मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 5 फरवरी यानि के आज खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच एंटीगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है।
किस समय शुरू होगा मैच?
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम के 6.30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा।
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.livehindustan.com पर भी पढ़ सकते हैं।