अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली

एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के हाथों टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में अपराजित रही टीम इंडिया को सुपर 4 के पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने 5 विकेट से पटखनी दी। मैच के बाद भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे जिन्होंने 18वें ओवर में आसिफ अली का महत्वपूर्ण कैच छोड़ा था। युवा खिलाड़ी की इस गलती के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि प्रेशर में ऐसी गलती हो जाती है।मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा 'प्रेशर में ऐसा किसी से भी हो सकता है। बड़ा मैच है, सिचुएशन भी टाइट थी। मुझे याद है कि जब मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, तब भी मैंने खराब शॉट खेला और आउट हो गया। दबाव में कोई भी गलती कर सकता है। बुरा लगना स्वाभाविक है। टीम का माहौल अभी बहुत अच्छा है, इसका श्रेय जाता है प्रबंधन और कप्तान।