फिफ्टी लगाने के बाद विराट कोहली ने चूमी जर्सी

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ जहां पाकिस्तान ने फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है, वहीं भारत को अब सुपर-4 के अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इस मैच में कई ऐसे पल आए जिसका फैन्स ने जमकर लुत्फ उठाया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।19.5 ओवर में जाकर मैच का नतीजा निकला। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत आक्रामक रही थी। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रन जोड़े। पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए अच्छी दिख रही थी, लेकिन भारत के छह बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए। छठे ओवर में रोहित बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।