विराट कोहली ने किया रिवील- कुछ टीमें ऑक्शन में उतरने के लिए कर चुकी हैं अप्रोच

 नई दिल्ली

टीम इंडिया के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस बात का खुलासा किया है कि पिछले कुछ समय में कुछ अन्य टीमें उन्हें खरीदने की इच्छा जता चुकी हैं, लेकिन उन्होंने आरसीबी के साथ ही रहने का फैसला लिया। विराट 2008 से अभी तक आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2008 के बाद से अपनी फ्रेंचाइजी टीम कभी भी नहीं बदली है। विराट ने आईपीएल 2021 के सीजन खत्म होने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी सीजन होगा।

आरसीबी के पोडकास्ट पर विराट ने कहा, 'मुझे कुछ अन्य फ्रेंचाइजी टीमें अप्रोज कर चुकी हैं कि मैं ऑक्शन में उतरूं और इसके बारे में मैंने सोचा भी। बात ये है कि आप कुछ निश्चित साल के लिए जीते हैं और फिर मर जाते हैं। दुनिया में कई महान खिलाड़ी हैं, जो ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन कोई आपको ऐसा याद नहीं करता। आप अच्छे होते हैं तो लोग आपको याद करते हैं। अगर आप बुरे इंसान हैं तो लोग आपसे दूर भागेंगे। जिंदगी इन बातों के बारे में ही है।'

33 वर्षीय विराट कई मैचों में आरसीबी को जीत दिला चुके हैं। विराट ने कहा कि आरसीबी के साथ मेरी लॉयलटी ऐसी ही है, जैसे मैं अपनी जिंदगी में बातों को फॉलो करता हूं। उन्होंने कहा, 'पांच लोग आपसे आकर कहेंगे कि आपने आईपीएल ट्रॉफी इस टीम के साथ जीती, पांच बार आपको खुशी मिलेगी, लेकिन छठे मिनट में आप जिंदगी में कुछ और लेकर परेशान दिखोगे। इस फ्रेंचाइजी ने पहले तीन साल में मुझे जो दिया, मुझ पर जो भरोसा दिखाया, वह मेरे लिए बहुत खास है।'