विराट कोहली ने टी-20 में सभी छह शतक बतौर ओपनर लगाए

भारत ने एशिया कप का अंत अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर किया। सुपर फोर के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 61 गेंदों में 122 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने 12 चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का पहला शतक रहा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 71वां शतक रहा। टी-20 के अलावा कोहली ने अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के साथ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।कोहली का यह ओवरऑल टी-20 यानी आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर मिलाकर छह शतक लगाए हैं। सभी शतक उन्होंने बतौर ओपनर ही लगाए हैं।पांच शतक कोहली ने आईपीएल में और एक शतक अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए लगाया।