आउट होने के फैसले से विराट कोहली रह गए दंग, अंपायर से किया सवाल

नई दिल्ली

लीसेस्टरशर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में सभी को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। विराट ने शुरुआत भी अच्छी की, लेकिन 69 गेंद पर 33 रन बनाकर रोमन वॉकर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वॉकर ने जैसे ही विराट के खिलाफ जोरदार अपील की, विराट को भरोसा था कि अंपायर अंगुली नहीं उठाएंगे। अंपायर ने भी कुछ देर सोचने के बाद विराट को आउट दे दिया।

अंपायर ने जैसे ही विराट को आउट करार दिया, इस बल्लेबाज को इस पर विश्वास ही नहीं हुआ। विराट ने तुरंत अंपायर के पास पहुंचकर सवाल भी किया। वॉर्म-अप मैच में डीआरएस नहीं होता है, ऐसे में विराट के पास अंपायर के फैसले का सम्मान करते हुए पवेलियन की ओर लौटने के अलावा कोई रास्ता भी नहीं था। नवंबर 2019 के बाद से विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। विराट इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी बार शतक के करीब आ चुके हैं, लेकिन इसको अपनी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी में बदल नहीं पाए।

 

Exit mobile version