नई दिल्ली । भारतीय बाजार का रीढ़ माने जाने वाले अडानी ग्रुप में हिंडरबर्ग की 25 जनवरी की रिपोर्ट के बाद भूचाल आ गया। अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाधड़ नीचे गिरने शुरु हो गए। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर ग्रुप टॉप-2 से बाहर हो गया और उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने लगे।
इस बीच अडानी ग्रुप में मचे भूचाल को लेकर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हिंडनबर्ग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि गोरों को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। यही नहीं, पूरे मामले को उन्होंने सुनियोजित साजिश बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है। इंडियन मार्केट को इस तरह से गिरना की बड़ी चतुराई से सुनियोजित साजिश लगती है। उन्होंने लिखा- कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत ही निकलकर उभरेगा। सहवाग का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल होने लगा। इस पर तमाम फैंस की प्रतिक्रिया भी आ रही है। अधिकतर अपने हीरो से सहमत भी दिख रहे हैं।