नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा। हालांकि, दूसरे दिन उनको एक भी गेंद फेंकने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत के तीन तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटका दिए थे। यहां तक कि चौथे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी गेंदबाजी करने की बारी नहीं आ सकी। ऐसे में रविंद्र जडेजा तो फिर भी गेंदबाजी में पांचवें विकल्प हैं।
वहीं, दूसरे दिन के खेल के बाद जब रविंद्र जडेजा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि आप क्या चौथी पारी में ज्यादा गेंदबाजी करना चाहते हैं? तो इसके जवाब में जड्डू ने कहा, "हो सके कि मेरा कुछ रोल न हो, यही अच्छी बात है, क्योंकि हमारे चार तेज गेंदबाज जिस तरह की गेंद इंग्लैंड में डाल रहे हैं तो मैं सोच रहा हूं कि मेरा कुछ रोल (मुझे ज्यादा गेंदबाजी न करनी पड़ी) न हो। ऐसा हो तो टीम के लिए अच्छा होगा।"
एक अन्य सवाल जब उनसे पूछा गया कि आपके बारे में पहले कहा जाता है कि रविंद्र जडेजा एक गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन अब पिछले कुछ सालों में देखा गया कि वे बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके जवाब में ऑलराउंडर जडेजा ने कहा, "नहीं, नहीं, मैं अपने आपको कोई टैग नहीं लगाते हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर आपका काम है कि जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करें और विकेट निकालने की जरूरत हो तो गेंदबाजी करें और विकेट निकालें।"