
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे और निर्णायक टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इंग्लैंड के जैक लीच और साकिब महमूद के बाद मेजबान टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार परफॉर्म कर टीम की डूबती नैया को पार लगाया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं और वह इंग्लिश टीम से 28 रन आगे हैं। बता दें, इंग्लैंड ने की पहली पारी 204 रनों पर सिमट गई थी। लीच ने इस दौरान 41 और साकिब महमूद ने 49 रनों की पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 10वें विकेट के लिए 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी।
इंग्लैंड को पहली पारी में समेटने के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (17) और जॉन कैम्पबेल (35) के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेथवेट के रूप में स्टोक्स ने विंडीज को पहला झटका दिया। ब्रेथवेट के आउट होने के बाद टीम संभल नहीं पाई और अगले 78 रनों में टीम ने कुल 7 विकेट खो दिए। विंडीज का स्कोर 50/0 से 128/7 हो गया। कैम्पबेल के अलावा इस दौरान काइल मेयर्स ने 28 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।
टॉप आर्डर के निराश करने के बाद बल्लेबाजी का जिम्मा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उठाया। विकेट कीपर जोशुआ दा सिल्वा ने पहले अल्जारी जोसेफ के साथ 8वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। जोसेफ को क्रेग ओवरटन ने 28 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद सिल्वा को किमार रोच का साथ मिला और दोनों खिलाड़ी दिन के अंत तक क्रीज पर डटे रहे। सिल्वा 152 गेंदों पर 54 रन और रोच 63 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों खिलाड़ियों के बीच 9वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हो गई है। इंग्लैंड के लिए इस दौरान क्रिस वोक्स ने तीन विकेट हासिल किए, वहीं ओवरटन और बेन स्टोक्स के खाते में 2-2 विकेट गई। तीसरे दिन विंडीज की नजरें बढ़त को मजबूत करने पर होगी, वहीं इंग्लैंड मेजबानों को जल्द समेटना चाहेगा।