मुंबई
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि वह 23 दिसंबर को ‘मीट द चैंपियंस’ (चैंपियन से मिलो) कार्यक्रम के तहत पानीपत के आरोही मॉडल स्कूल का दौरा करेंगे और वहां छात्रों के साथ खेल और संतुलित आहार को लेकर चर्चा करेंगे।
बजरंग ने ट्वीट किया, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं ‘मीट द चैंपियंस’ की अगली कड़ी में हिस्सा लेने जा रहा हूं। 23 दिसंबर को मैं पानीपत के मशहूर आरोही मॉडल स्कूल में आ रहा हूं और वहां बच्चों से खेल कूद और संतुलित आहार के विषय में बातचीत करूंगा।’
इस महीने की शुरुआत में भाला फेंक के एथलीट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुजरात के अहमदाबाद में संस्कारधाम स्कूल का दौरा करके इस राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की थी, जिसमें प्रसिद्ध खिलाड़ी देश के स्कूलों का दौरा करेंगे ताकि विद्यार्थियों को संतुलित आहार, फिटनेस और खेल के महत्व को लेकर जागरूक किया जा सके।