ईरानी कप में यशस्वी जायसवाल ने 12 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त….

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ईरानी कप में अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर इतिहास रच दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ यशस्वी ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में भी 144 रन बनाए। वह एक ईरानी कप के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 2011 में शिखर धवन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

गौरतलब हो कि धवन ने भी रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 155 रनों का स्कोर बनाया था। दोनों पारियों में स्ट्राइक-रेट 100 से अधिक था। धवन कुल 332 रन बनाए थे।

यशस्वी ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड

वहीं, यशस्वी ने इस मैच में 357 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 213 रन, दूसरी पारी में 144 रन बनाए। इस लिस्ट में तीसरा नाम हनुमा विहारी का है। साल 2018-19 में विहारी ने 294 रन बनाए थे।

रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश को हराया

बता दें कि रेस्‍ट ऑफ इंडिया ने ईरानी कप के मैच में मध्‍यप्रदेश को 238 रन से मात दी। ग्‍वालियर में खेले गए मुकाबले में रेस्‍ट ऑफ इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके पहली पारी में 484 रन बनाए। जवाब में मध्‍यप्रदेश की पहली पारी 294 रन पर सिमट गई।

शेष भारत को पहली पारी में 190 रन की बढ़त मिली। शेष भारत की दूसरी पारी 246 रन पर ऑलआउट हुई और मध्‍यप्रदेश को जीत के लिए 437 रन का लक्ष्‍य मिला। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मध्‍यप्रदेश की दूसरी पारी 198 रन पर सिमट गई।