बीजापुर
गोरना-मनकेली से दो महीने पहले पीएमजीएसवाई इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को नक्सलियों ने एक और इंजीनियर का अपहरण कर लिया। घटना बेदरे थाना क्षेत्र की है,जहां अबुझमाड़ को जोडऩे इंद्रावती पर उच्च स्तर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि पुल निर्माण का कार्य पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा में जारी है, बावजूद नक्सली एक इंजीनियर को अगवा करने जैसी वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे। अपह्त इंजीनियर का नाम अशोक पवार बताया जा रहा है, जो निजी कंस्टक्शन कंपनी का कर्मचारी है। उक्त पुल निर्माण का ठेका भी संबंधित कंस्टक्शन कंपनी को मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व रोड ओपनिंग व एरिया डॉमिनेशन पार्टी निकालने की तैयारी थी, इसी बीच कार्य स्थल पर तकनीकी मुआयना करने निकले इंजीनियर अशोक पवार को पहले से घात लगाए हथियारबंद माओवादियों ने अगवा करने की कोशिश की। इस दौरान जवानों ओर नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबरें भी निकलकर सामने आई हैं। हालांकि जवानों की तरफ से जबावी कार्रवाई के बाद भी नक्सली इंजीनियर को अगवा कर अपने साथ ले गए। विदित हो कि जिले में पखवाड़े भर से नक्सलियों का उत्पात जारी है। पामेड़ इलाके में पुल निर्माण हेतु मशीनरी में आगजनी, फायरिंग की घटना पिछले दिनों हुई, इसके बाद कई स्थानों पर पर्चे फेंकने के अलावा दो दिन पहले आवापल्ली मार्ग पर विस्फोट की घटना जिसमें सीआरपीएफ के चार जवान गंभीर रूप से घायल हुए तथा बुधवार की दरम्यानी रात एक कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और अब इंजीनियर अपहरण की घटना के बाद जिले में नक्सलियों की दहशत एक बार फिर फैलने लगी है।