बरेली में फर्जी दरगाह प्रमुख ने कोतवाली पर मिलाया फोन, बोला-यहां से हटा लो पुलिस

बरेली
 
फर्जी मंत्री बनकर आईजी, एसएसपी को फोन करने वाले अब दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्होंने दरगाह प्रमुख के सुरक्षा कर्मियों को हटाने के लिए पुलिस लाइन आरआई और कोतवाली पुलिस को फोन करके हड़काया है। मामले में शिकायत हुई तो मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरगाह प्रमुख ने एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा है कि 22 अप्रैल 2022 को एक मोबाइल नंबर द्वारा मेरे नाम से और मेरे पद का इस्तेमाल करते हुए किसी शातिर ने बरेली पुलिस लाइन में आरआई और कोतवाली को दरगाह आला हजरत पर तैनात पुलिस कर्मियों की शिकायत की थी। दरगाह प्रमुख ने कहा कि जबकि इन पुलिस कर्मियों के संबंध में हमारी तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। जिस मोबाइल नंबर से की गई वो न तो मेरा है और न मैने कोई फोन किया है। फर्जी कॉल करने वाले ने मेरे नाम और पद का दुरुपयोग किया है। दरगाह प्रमुख की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।