शपथ के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उनके दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी।
दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अब दिल्ली में तमाम बड़े नेताओं से औपचारिक मुलाकात कर रहे हैं। राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अब योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों डिप्टी सीएम गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी की पार्टी के कुछ और बड़े नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'नए भारत' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका पाथेय प्राप्त किया। आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक धन्यवाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी! केंद्र सरकार की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, व्यापक आंदोलन की तैयारी केसीआर और टिकैतकेंद्र सरकार की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, व्यापक आंदोलन की तैयारी केसीआर और टिकैत इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने दिल्‍ली में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट की। राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में यह जानकारी देते हुए इन नेताओं की भेंट के फोटो भी शेयर किए हैं, इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।