सात फेरों पर इस बार भी कोरोना का ग्रहण, 15 से शुरू हो रही लगन, धड़ाधड़ कैंसिल होने लगे आर्डर

 गोरखपुर  

कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को देखते हुए 15 जनवरी से शुरू होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ जिन घरों में शादियां हैं, वे भी परेशान हैं। गोरखपुर के 200 से अधिक मैरेज हॉल में बुक 3000 से अधिक शादियों में से दर्जनभर की बुकिंग भी रद हो गई है।

जिन्होंने मैरेज हॉल की बुकिंग की थी, उन्होंने मेहमानों की संख्या सीमित होने के बाद होटलों में जगह तलाशनी शुरू कर दी है। आगामी 15 से 30 जनवरी के बीच नौ मुहूर्त में खूब शादियां हैं। सभी मैरेज हॉल की बुकिंग हो चुकी है। लेकिन ओमीक्रोन के चलते बढ़े मामलों को देखते हुए वेडिंग इंडस्ट्री के साथ ही परिवार वालों में भी खौफ है। सिविल लाइंस में आधा दर्जन मैरेज हाल हैं। इनमें से कमोबेस सभी में एक-दो बुकिंग रद हुई है।

वैष्णवी लॉन के मालिक और गोरखपुर मैरेज हॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय खेमका का कहना है कि 16 फरवरी की बुकिंग रद हुई है। कई और मैरेज हॉल में बुकिंग रद हो रही है। कोई एडवांस नहीं दे रहा है। वीडियो रिकॉर्डिग करने वाले राजकुमार कहते हैं कि नई बुकिंग नहीं मिल रही है। कोई एडवांस नहीं दे रहा है। संक्रमण बढ़ने की रफ्तार ऐसी ही रही तो शादियां कैंसिल होंगी।