सीएम योगी आज अलीगढ़ को देंगे 660 मेगावाट तापीय परियोजना की सौगात

 लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अलीगढ़ आएंगे। सीएम यहां पर 660 मेगावाट की तापीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे। कासिमपुर में छह हजार करोड़ रुपये की लागत से परियोजना का निर्माण किया गया है। तापीय परियोजना के अलावा 113 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सुबह 11.30 बजे नवाब सिंह इंटर काॅलेज के पास उतरेगा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर सोमवार को प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे कासिमपुर हेलीकाप्टर से आएंगे। 11.30 बजे से 12.30 बजे तक जनसभा व कासिमपुर तापीय परियोजना का लोकार्पण एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। 255.55 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है। सीएम का कार्यक्रम नवाब सिंह इंटर कालेज के पास कासिमपुर में होगा। सोमवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित अग्रवाल ने सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सड़क मार्ग से आने वालों के लिए सड़कों का निरीक्षण किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कासिमपुर तापीय परियोजना का लोकार्पण करेंंगे और विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद देवबंद के लिए सीएम का हेलीकाप्टर रवाना हो जाएगा।