अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर के घर एनसीबी छापा, तलाशी में मिले 5.94 लाख रुपये, देश के कई राज्यों में फैला है नेटवर्क

 अलीगढ़

फिरोजाबाद में गिरफ्तार हुए अलीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर नीरज गुप्ता के खैर रोड स्थित घर पर शुक्रवार की शाम को एनसीबी ने छापेमारी की। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर टीम आई थी। घर की तलाशी के दौरान 5.94 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। टीम इस रकम को अपने साथ ले गई है। परिवार इसका कोई लेखा-जोखा भी नहीं दिखा सका है। इसे अवैध रूप से अर्जित संपत्ति माना गया है। इसे सरकारी खाते में दर्ज कराया जाएगा।

एनसीबी लखनऊ के संयुक्त निदेशक प्रशांत कुमार की अगुवाई में यह सर्च अभियान चल रहा है। एनसीबी लखनऊ के विवेचक इंस्पेक्टर कौशलेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ अलीगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने  बताया कि नवंबर 2021 में नेपाल के रास्ते यूपी में चरस लाने वाला नीरज गुप्ता फिरोजाबाद में पकड़ा गया था। उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ कीमत की चरस पकड़ी गई थी।

मौके पर नीरज के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए थे। टीम ने फिरोजाबाद न्यायालय से नीरज गुप्ता के घर का सर्च वारंट लिया था। नीरज के घर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची टीम ने तलाशी के दौरान 5 लाख 94 हजार 200 रुपये बरामद किए। उसका परिवार इस रकम का हिसाब नहीं दे सका। रकम को अवैध व्यापार से अर्जित मानते हुए जब्त कर अपने साथ ले गई है।

Exit mobile version