नई दिल्ली
Happy Holi: यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। चुनाव परिणाम आते ही उत्तर प्रदेश के कई शहरों से लेकर गांवों तक में योगी के समर्थकों ने होली और दीवाली एक ही दिन मना ली। अब 18 मार्च को भगवा होली की तैयारी में हैं बीजेपी के समर्थक।
इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। लोग दुकानों पर भगवा गुलाल, भगवा टोपी, भगवा कुर्ता खोज रहे हैं। हालांकि, डिमांड अभी ज्यादा है और सप्लाई कम। अगर आप भी भगवा होली खेलना चाहते हैं तो अमेजन पर ढेर सारे भगवा गुलाल से लेकर टोपी, कुर्ता और तरह-तरह के कपड़े मिल रहे हैं। ऊपर से डिस्काउंट भी।