गाजीपुर में लाइनमैन की हत्या कर आंखें भी फोड़ीं

 गाजीपुर

यूपी के गाजीपुर में क्षेत्र के मढ़ई गांव में सिर कूंचकर प्राइवेट लाइनमैन की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसकी आंखें भी फोड़ दीं। इसके बाद शव को घसीटकर घर के बाहर फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत और लहूलुहान शव देखा तो हड़कंप मच गया।

मढ़ई गांव निवासी 42 वर्षीय राजेश चौहान पृथ्वीपुर विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन थे। शुक्रवार रात 10 बजे उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल कर कनेक्शन ठीक कराने के लिए बुलाया। वह घर से निकला लेकिन रात में नहीं लौटे। शनिवार सुबह उनका शव घर से एक किमी दूर खजुरगांव मठिया गांव में एक महिला की झोपड़ी के बाहर मिला। सिर को ईंट से कूंचा गया था। चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से हमले किए गए थे। आंख व नाक से भी खून निकल रहा था। मौके पर साइकिल, चप्पल और बिजली कनेक्शन ठीक करने के उपकरण पड़े थे। सूचना पर एसपी रामबदन सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस भी हत्याकांड को आशनाई से जोड़ कर देख रही है। पिता दूधनाथ चौहान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने महिला को भी हिरासत में लिया है।