पति की बीमारी से तंग महिला ने 3 बच्चों संग खाया जहर, मां-बेटे की मौत, 2 बेटियों की हालत गंभीर

लोनी।  

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में कथित तौर पर पति की टीबी की बीमारी से परेशान महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी दो बेटियों को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि महिला और उसके तीन वर्षीय बेटे की घर में ही मौत हो गई। दोनों बेटियां अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहीं हैं।

ट्रॉनिका सिटी थाने के ईलायचीपुर की अमन गार्डन कॉलोनी में मोनू अपनी पत्नी मोनिका (30), बेटी मनाली (11), साक्षी (6) और बेटे अंश (3) के साथ रहता है। मोनू लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। करीब ढाई माह पूर्व मोनू को टीबी की बीमारी हो गई थी, जिसे लेकर वह और उसकी पत्नी अक्सर परेशान रहते थे तथा आर्थिक तंगी भी झेल रहे थे। करीब छह माह पूर्व मोनू के पिता रामसिंह की भी टीबी से ही मौत हो गई थी और जेठ श्याम भी टीबी से मौत का शिकार हो चुके हैं।

बताया जा रहा है मोनिका अपने पति की टीबी की बीमारी को लेकर मानसिक रूप से तनावग्रस्त थी और ससुर व जेठ की मौत के बाद वह पति की भी मौत की आशंका को लेकर भयभीत रहती थी। पति के इलाज व घर में बीमार सास और तीन बच्चों के पालन पोषण का खर्च मोनिका उठा नहीं पा रही थी तथा भारी मानसिक तनाव में थी।

Exit mobile version